रायपुर में LIC एजेंट मां-बेटे ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत 4 लोगों से की 45 लाख की ठगी, डबल मुनाफे का दिया था झांसा

रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और अन्य तीन लोगों से लगभग 45 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पड़ोसी महिला LIC एजेंट शरनजीत कौर और उसके बेटे बलवीर सिंह ने डबल मुनाफे और पॉलिसी लाभ का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए वसूले।
पीड़ित जतिन चौधरी, न्यू शांति नगर निवासी और एक निजी अस्पताल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि 2013 से लेकर अब तक उन्होंने और उनके परिवार ने मां-बेटे से 13 प्रकार की बीमा पॉलिसी खरीदी थीं। इनमें जीवन सरल, बीमा गोल्ड, जीवन छाया, मनी बैक, जीवन रक्षक, आधारशिला और जीवन तरुण जैसी पॉलिसियां शामिल थीं।
साल 2024 में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए जतिन जब बीमा कार्यालय गए तो पता चला कि दी गई रसीदें फर्जी थीं। तीन सालों में उनसे 5.75 लाख रुपए की ठगी की गई।
अन्य पीड़ितों में नितेश वर्मा से 4.96 लाख, जगमोहन सिंह नागपाल से 5.93 लाख और भूषण कुमार झोडे से 28.88 लाख रुपए की ठगी हुई।
आरोपियों ने नकद और ऑनलाइन भुगतान लेकर फर्जी रसीदें जारी की थीं। मामले की शिकायत मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।