त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : नशे में चुनाव कराने वाले अधिकारी को सस्पेंड, चुनाव के दौरान 80 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता की मतदान केंद्र पर मौत
पेंड्रा: शराब के नशे में चुनाव कराने के आरोप में सहायक ग्रेड 3 के अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पेंड्रा के गौरेला स्थित कछापारा नेवसा मतदान केंद्र क्रमांक 55 पर मतदानकर्मी प्रशांत विश्वकर्मा शराब के नशे में काम कर रहे थे। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
रायगढ़: रायगढ़ जिला पंचायत के कुकुरदा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 में मतदान के दौरान बड़ा बवाल हो गया। दोपहर 2:30 बजे मतपत्र खत्म हो गए, जिसके बाद तत्काल व्यवस्था की गई। हालांकि, केवल 52 मतपत्र ही उपलब्ध थे, जबकि 96 मतदाता थे। इस पर वार्ड प्रत्याशी बृजेश मेहर ने मतदान रद्द करने की मांग की और फर्जी मतदान की आशंका जताई।

धमतरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान धमतरी में एक दुखद घटना घटी। 80 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता को मतदान केंद्र पर पर्ची लेने के दौरान हार्ट अटैक आ गया और वे वहीं गिर पड़े। उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चुनाव अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों को सूचित किया गया है।
