रायपुर में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू ने रविवार रात को बीच सड़क पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उनके समर्थकों ने करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी की और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग परेशान हो गए। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर चौक की है। घटना की जानकारी मिलते ही CSP अमन झा ने पहले जयस्तंभ चौक पर एक्शन लिया और वहां से नेताओं को भगाया। इसके बाद भक्कू और उनके समर्थक सुंदर नगर चौक पर पहुंचे, जहां SSP लाल उमेद गश्त पर निकले और यह दृश्य देखा। SSP ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप समेत 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
इस दौरान सड़क पर चलने वाले लोगों ने डायल 112 को कॉल कर शिकायत की, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती, SSP की गश्त टीम ने सभी आरोपियों को फटकार लगाई और मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दो हफ्ते पहले ही हाईकोर्ट ने सड़क पर केक काटने की घटनाओं को लेकर कड़ी टिप्पणी की थी और सरकार को फटकार लगाई थी।