नगर निगम आयुक्त ने दिए निर्देश: निराश्रित पेंशन और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के सभी आवेदनों को समय पर स्वीकृत करें

रायपुर – आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम मुख्यालय में एक साप्ताहिक टी.एल. बैठक आयोजित की। बैठक में अपर आयुक्त  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,  यू.एस. अग्रवाल,  विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, उपायुक्तगण, अधीक्षण अभियंता और अन्य विभागों के प्रभारी अधिकारियों ने कार्यों की समीक्षा की और जनहित में आवश्यक निर्देश प्राप्त किए।

आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की समाजहितकारी योजनाओं, जैसे निराश्रित पेंशन और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, के अंतर्गत सभी आवेदनों की शत प्रतिशत स्वीकृति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी भी पात्र लाभार्थी को पेंशन के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावा, आयुक्त ने जोन कमिश्नरों को अपने-अपने क्षेत्र के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करने और उन्हें निगम मुख्यालय भेजने की जिम्मेदारी सौंपी। इन योजनाओं के तहत सभी आवेदन समयबद्ध तरीके से स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम के मूलभूत कार्यों जैसे सफाई, पेयजल और स्ट्रीट लाइट प्रबंधन को राजधानी शहर के अनुरूप सुचारू रूप से चलाने के लिए भी सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने जनसुविधाओं की व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए कहा कि नागरिकों को निगम कार्यालय में अनावश्यक रूप से भटकने का अवसर नहीं मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *