मुख्यमंत्री साय की सद्गुरु ऋतेश्वर जी से मुलाकात: आध्यात्मिक मार्गदर्शन और राज्य सरकार के सहयोग का वादा

आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परमपूज्य सद्गुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शाल-श्रीफल भेंटकर सद्गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके साथ सामाजिक एवं आध्यात्मिक विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की।

मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है, और सद्गुरु जी के मार्गदर्शन से इन परंपराओं को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से सद्गुरु जी के सामाजिक एवं आध्यात्मिक प्रयासों में पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

You may have missed