छत्तीसगढ़ 3 नए कॉलेज का निर्माण शुरू, आउटडोर स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं…
रायपुर। छत्तीसगढ़ अब मेडिकल एजुकेशन के एक बड़े हब के रूप में उभर रहा है। चिकित्सा शिक्षा विभाग सरकारी निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी के जरिए कांकेर, महासमुंद और कोरबा में मेडिकल कॉलेजों की नई इमारतें बना रहा है। इनकी लागत करीब 966 करोड़ रुपए के आसपास है। प्रति कॉलेज नई इमारतों के लिए 333 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।
नई इमारतों के प्लान में आउटरडोर स्पोर्टस ग्राउंड जैसी सुविधाएं भी विकसित की जा रही है। वहीं दूसरे फेज में अस्पताल की बिल्डिंग, सीनियर और जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर्स के क्वार्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ के रेसीडेंस क्वार्टर बनाए जाएंगे। नई बिल्डिंग में एसटीपी ईटीपी और ऑडिटोरियम भी बनाए जा रहा है।
जब छत्तीसगढ़ बना तो एक ही मेडिकल कॉलेज था, जो रायपुर में था। एक साल बाद ही बिलासपुर में दूसरा कॉलेज बना। वहीं बीते 24 साल में प्रदेश में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं। मनेंद्रगढ़,कवर्धा, जांजगीर चांपा और दंतेवाड़ा में 4 नए कॉलेजों को और मंजूरी भी मिल चुकी है।
चिकित्सकों की कमी और मेडिकल एजुकेशन के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान को देखते हुए सरकार आने वाले दिनों में कुछ और जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्ताव दे सकती है। प्रदेश में अभी की स्थिति में कुल 15 मेडिकल कॉलेज हैं। जिनमें से 5 निजी कॉलेज हैं।
