आयुक्त ने आमापारा स्वीपर कालोनी के अत्यंत जर्जर मकानों का किया निरीक्षण…

रायपुर : आज नगर पालिक निगम के आयुक्त अविनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर में आमानाका स्वीपर कालोनी के अत्यंत जर्जर मकानो का निरीक्षण जोन 5 कमिश्नर विमल शर्मा, कार्यपालन अभियंता अंषुल शर्मा, लाल महेन्द्र सिंह की उपस्थिति में किया। आयुक्त ने अत्यंत जर्जर मकानो के रहवासी सफाई मित्र परिवारो की जीवन सुरक्षा की दृष्टि से उनसे चर्चा कर एवं सकारात्मक सहमति शीघ्र बनाकर वहां रह रहे सभी परिवारो को सुरक्षित प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के मकानो में षिफ्ट करके मकान खाली करवाकर उन्हें तोडकर उनके स्थान पर नये पक्के मकान बनाने की कार्यवाही शीघ्र प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिये।

आयुक्त ने नगर निगम जोन 5 के ठाकुर प्यारे लाल सिंह वार्ड क्षेत्र में डंगनिया खदान बस्ती के स्थल का निरीक्षण किया एवं खदान बस्ती को शीघ्र पाटकर शीतला मंदिर डंगनिया के समीप लगने वाले सब्जी बाजार को वहां व्यवस्थापित करने की कार्य योजना पर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। ताकि शीतला मंदिर डंगनिया के पास यातायात सुगम और सुव्यवस्थित जनहित में जनसुविधा हेतु कायम हो सके। इस दौरान निरीक्षण में आयुक्त अविनाश मिश्रा से नगर निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष एवं ठाकुर प्यारे लाल सिंह वार्ड पार्षद ज्ञानेश शर्मा ने चर्चा की।आयुक्त ने जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से आवश्यक कार्यवाही शीघ्र कार्य योजना के तहत करवाना सुनिष्चित करने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिये।

You may have missed