रायपुर : आज नगर पालिक निगम के आयुक्त अविनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 3 के तहत कालीमाता वार्ड क्रमांक 11 के अंतर्गत आने वाले तरूण नगर क्षेत्र की बस्ती के तालाब और सुलभ शौचालय की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा राकेश अवधिया, जोन 3 स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव की उपस्थिति में किया।
आयुक्त अविनाश मिश्रा ने तरूण नगर बस्ती के तालाब और सुलभ शौचालय में निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर इसे लेकर अपनी गहन नाराजगी व्यक्त की एवं अभियान चलाकर तरूण नगर बस्ती के तालाब और सुलभ शौचालय की सफाई करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष कार्यपालन अभियंता एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।
आयुक्त ने पंडरी कुष्ट बस्ती में कुष्ट पीड़ितों के जर्जर भवनों के स्थान पर उन्हें तोड़कर उसी स्थान पर पक्का नया भवन बनाने के कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। लगभग 28 कुष्ट रोगी परिवारो के जर्जर भवनो को तोडकर उनके स्थान पर वहीं पक्के नये भवन बनाकर देने का चरणबद्ध कार्य प्रगति पर है।
आयुक्त ने जर्जर भवनो को तोडकर उसी स्थान पर नये पक्के भवन बनाने के कार्य को तत्काल गतिमान कर तेज गति से पूर्ण करवाना समाज हित में प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देश जोन 3 कार्यपालन अभियंता राकेश अवधिया को दिये।