रायपुर : आज नगर पालिक निगम के आयुक्त अविनाश मिश्रा ने राजधानी शहर रायपुर के तेलीबांधा एक्सप्रेस वे के नीचे चिन्हित स्थल को शीघ्र व्यवस्थित कर वहां वेंडिंग जोन विकसित करने की आवष्यक कार्यवाही प्राथमिकता से करवाने के निर्देष जोन 10 के जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल को दिये। आयुक्त ने जोन कमिश्नर को वेंडिंग जोन विकसित करने का कार्य शासन की समाज हितैषी मंषा के अनुरूप प्राथमिकता से करवाने निर्देषित किया।
आयुक्त ने न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में एनएमडीसी कालोनी के रहवासियों की शिकायत पर जोन कमिश्नर एवं संबंधित अधिकारियों को रामकी कंपनी की डोर टू डोर कचरा कलेक्षन करने वाली गाडियों की संख्या व्यवहारिक आवष्यकता के अनुरूप बढ़ाकर प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य शत प्रतिशत क्षेत्र में सुव्यवस्थित तरीके से करवाने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने नागरिको से घर और दुकानों का कचरा सूखा और गीला कचरा पृथक – पृथक डस्टबीन में रखकर प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई कर्मचारी को देकर रायपुर शहर को स्वच्छ व सुन्दर राजधानी बनाने में सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया एवं नागरिको को अभियान चलाकर इस संबंध में निरंतर समझाइस देने जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जोन 10 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी पुरन तांडी उपस्थित थे ।