CRIME NEWS : युवक को था महिला के अवैध संबंध होने का संदेह, युवक ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या…
गुरुग्राम , 04 जून 2022 : युवक द्वारा अपनी ही प्रेमिका की हत्या का मामला सामने आया है युवक को महिला के ऊपर अवैध संबंध होने का संदेह था जिसकी वजह से युवक ने यह हत्या की घटना को अंजाम दिया है, महिला की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है, युवक ने महिला पर चाकू घोंपकर कथित रूप से मार डाला।
इस हत्या की जानकारी गुरुग्राम पुलिस दी है। पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह राठीवास गांव में हुई। आरोपी ने हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद खुद ही पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी के खिलाफ बिलासपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।