एनालिस्ट्स को EAM एस जय शंकर का करारा जबाव…

दिल्ली, 04 जून 2022 : एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर और राज्य सभा सांसद, एस जयशंकर ने GLOBSEC, 2022 ब्रेटिस्लावा फोरम में भारत का पक्ष रखते हुएं यूरोप के लिए बहुत चुभने वाली बात बोल दी,

एस जयशंकर ने कहा, “की यूरोप को अब इस मानसिकता से बाहर निकल जाना चाहिए की उसकी समस्याएं ही दुनियां की समस्या हैं, और दुनियां की समस्या उसकी समस्या नहीं हैं, रूस और यूक्रेन से बहुत पहले भारत और चीन युद्ध हुआ था, चीन से हमारे संबंध ठीक नहीं हैं, और चीन को प्रतिबंधित करने के लिए भारत पूरी तरह से सक्षम हैं, भारत किसी भी ऐसे टकराव का हिस्सा नहीं बनना चाहता की ये टकराव किसी दूसरे विवाद में मददगार साबित हों.

एनालिस्‍ट्स ने विदेश मंत्री जयशंकर से पूछा था कि अगर चीन के साथ भारत की समस्या बढ़ती है तब यूक्रेन पर भारत के रूख के कारण उसे वैश्विक समर्थन प्राप्त करने में परेशानी आ सकती है। इसी पर विदेश मंत्री ने मंडेला की बात को अपने शब्‍दों में दोहराई। जयशंकर ने कहा कि भारत को कोई एक पक्ष चुनने की कोई जरूरत नहीं है, ऐसे दुनिया नहीं चलती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed