सुरों के जादूगर को कोलकाता में गन सेल्यूट के साथ मुंबई के लिए विदा किया गया…

कोलकाता 01 जून 2022 :कोलकाता पुलिस ने मशहूर बॉलीवुड सिंगर कृष्ण कुमार के निधन पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है, कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर आए गायक को होटल में प्रशंसको, अनुयायियों द्वारा घेर लिया गया था, गायक ने कुछ फैन फॉलोअर्स के साथ अपनी तस्वीरें लेने की अनुमति दी थी लेकिन फिर उन्होंने सेल्फी सेशन करने से इनकार कर दिया कथित तौर पर ऊपर कमरे मे जाने के बाद वो ठोकर खाकर फर्श पर गिर गए थे|

 

यह मामला न्यू मार्केट पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है, पुलिस का कहना है कि हमने गायक की मौत की जांच शुरू कर दी है और न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है होटल के अधिकारियों से बात जारी है सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है यह भी पता लगाया जा रहा है कि अस्पताल ले जाने से पहले हुआ क्या था पुलिस ने कहा मामले के संबंध में दो लोगों से पूछताछ की गई है|

 

सुरों के जादूगर को कोलकाता में गन सेल्यूट के साथ मुंबई के लिए विदा किया गया, कोलकाता में केके ने अपना आखिरी कॉन्सर्ट किया था,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गायक कृष्ण कुमार को कोलकाता के रवींद्र सदन में श्रद्धांजलि भी दी|

सिंगर केके ने हिंदी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं जैसे कि तमिल तेलुगू कन्नड़ मलयालम मराठी ओड़िया बंगाली आसामी और गुजराती में गाने गाए थे वहीं बॉलीवुड में आने से पहले के के लगभग 3500 जिंगल्स गा चुके थे,

केके की तबीयत खराब होने से पहले वह कोलकाता में एक शो कर रहे थे शो के दौरान उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है,

केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था इनकी शादी साल 1991 में ज्योति नाम की लड़की से हुई थी के के का एक बेटा और एक बेटी है ,

केके का पहला एल्बम सन 1999 आया था उनका यह एल्बम युवाओं के बीच काफी फेमस हुआ था जिसके बाद उन्होंने अपने कैरियर में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा बॉलीवुड के तमाम स्टार और सुपरस्टार के लिए के के गाने गा चुके हैं देवदास से लेकर हम दिल दे चुके सनम और ओम शांति ओम से लेकर बजरंगी भाईजान जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी के के आवाज दे चुके हैं अपनी करिश्माई आवाज से श्रोताओं का दिल जीतने के चलते उन्हें 6 फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है सोशल मीडिया पर पूरे देश उनकी याद में गमगीन नजर आ रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *