रायपुर 30 मार्च 2022 : कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन के अध्यक्ष श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय परीक्षा शिक्षार्थी आंकलन महापरीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत रायपुर के सभी विकासखंड एवं नगरीय क्षेत्र के ऐसे प्रौढ़ शिक्षार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने आंखरझांपी का 120 घंटे का अध्ययन पूर्ण किया है। 70 वर्षीय श्री रेवचन बोरकर की सीखने की ललक, सबके लिए प्रेरणा बनी।
6 बहुओं के साथ बुधारू राम ने परीक्षा में शामिल होकर शिक्षा के प्रति समाज को एक बड़ा संदेश दिया
प्रौढ़ शिक्षार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए एस.सी.ई.आर.टी. के सहायक संचालक डॉ. योगेश शिवहरे, राज्य साक्षरता मिशन के सहायक संचालक श्री प्रशांत पांडेय, रायपुर जिले की परियोजना अधिकारी डॉ. कामिनी बावनकर, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री चुन्नीलाल शर्मा ने शिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर की ओर से श्रीमती मंजुला वर्मा, श्री नरेश नेताम, श्री ललित शर्मा, श्रीमती मोनिका सोनी ने नगरीय क्षेत्र में तथा विकासखंड में श्री लोकेश वर्मा, श्री चंद्रिका प्रसाद वर्मा, श्री अलंकार परिहार श्री पवन गुरूपंच ने अपने-अपने क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों में निरीक्षण कर महापरीक्षा अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।