रायपुर : राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यावरण हितैषी आव्हान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री अरुण साव एवं रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मार्गदर्शन में 5 लाख पौधे लगाए जाएंगे. आज नगर निगम रायपुर के जोन 6 क्षेत्र के तहत नरेय्या तालाब गार्डन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर चल रहे राष्ट्रव्यापी एक पेड़ माँ के नाम महाभियान के तहत एक पेड़ माँ के नाम रोपित किया.
इस अवसर पर निगम सभापति प्रमोद दुबे, पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर सुनील सोनी, निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा,एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, जोन 6 जोन अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव, एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा,पार्षद सरिता वर्मा, चन्द्रपाल धनगर,पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुभाष तिवारी, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष छगन मूंदड़ा, पूर्व पार्षद सर्वश्री राधेश्याम बुन्देला, जगदीश आहूजा, महादेव नायक, जोन 6 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा सहित सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, गणमान्यजनों, महिलाओं, नवयुवकों ने एक पेड़ माँ के नाम नरेय्या तालाब गार्डन में रोपित किया.
रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नरेय्या तालाब गार्डन में ओपन जिम तत्काल प्रारम्भ करवाना जनहित में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ. ओपन जिम में सीमेंटेड कुर्सियां लगवाना और दो चौकीदार की व्यवस्था सुरक्षा एवं देखभाल हेतु तत्काल करने के निर्देश दिये हैँ. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर शहर के सबसे बड़े पाथ वे एरिया को संवारने, तालाब की सफाई करवाकर सुव्यवस्थित तरीके से संरक्षण और सौंदर्यीकरण करने योजना का प्रस्ताव शीघ्र बनाकर राज्य शासन को स्वीकृत करने भेजना जनहित में प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने निर्देशित किया है.
रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक पेड़ माँ के नाम महाभियान के तहत राजधानी शहर रायपुर के सभी 70 वार्डों में 5 लाख पौधे स्कूलों के बच्चों, कालेजों के छात्र – छात्राओं की सक्रिय सहभागिता से वार्ड पार्षदों के नेतृत्व में रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने का सुझाव दिया है. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इंदिरा स्मृति वन दलदलसिवनी में वृहद वृक्षारोपण महाभियान एक पेड़ माँ के नाम चलाने और सभी तालाबों, स्कूलों, कॉलेजों, मुक्तिधामों, कब्रिस्तानों, रिक्त पड़ी शासकीय भूमियों को चिन्हित कर एक पेड़ माँ के नाम महाभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यावरण और समाजहितकारी आव्हान पर लगाए जाने का संकल्प समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से चलाये जाने के निर्देश दिये हैँ.
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लगाए जाने वाले पौधोँ में लगाने वालों की माँ की स्मृति चिरस्थाई रखने नामपट्टीका लगवाने का सुझाव दिया है.रायपुर लोकसभा सांसद ने नगर की सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में बच्चों से पौधे रोपित करवाकर उनकी माँ की स्मृति में नाम पट्टीका लगवाने, कब्रिस्तानों, मुक्तिधामों में मृतकों, पितरों की स्मृति में नामपट्टीका लगाने का सुझाव दिया है.