चांदीपुरा वायरस से अब तक 44 की मौत,124 मरीज संक्रमित

गुजरात में चांदीपुरा वायरस से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी राज्य में इस वायरस के चलते तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके चलते राज्य में अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। राज्य में गुरुवार को छह नए मरीज सामने आए हैं। इसके चलते राज्य में अब तक सामने आए चांदीपुरा वायरस के मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 124 हो गया है। राज्य में इसमें से अब तक 38 मरीजों की पुष्टि हुई है
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में सामने आए चांदीपुरा वायरस के मरीजों में से 26 मरीजों को छुट्टी भी दे दी गई है। अभी भी 54 मरीज भर्ती हैं। राज्य में इस वायरस से सबसे ज्यादा पांच मौतें पंचमहाल जिले में हुई हैं। उसके बाद अरवल्ली और बनासकांठा जिले में तीन-तीन, साबरकांठा, खेडा, महीसागर, जामनगर, गांधीनगर, दाहोद, गांधीनगर मनपा, में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। वडोदरा शहर, देवभूमि द्वारका, सूरत शहर, जामनगर शहर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
केन्द्रीय टीम भी पहुंची
राज्य में इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे कम करने के लिए राज्य सरकार के साथ भारत सरकार के नेशनल सेंटर फॉर डिसिज कंट्रोल नई दिल्ली की टीम भी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची है। राज्य सरकार की रेपिड एंड रिस्पोंस टीम भी कार्यरत है। इस टीम ने अरवल्ली और साबरकांठा जिले का दौरा भी किया है। राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने वाले शंकास्पद मरीजों के सैंपल लेकर जीबीआरसी गांधीनगर में भेजे जा रहे हैं। अस्पताल में शंकास्पद मरीजों को बेहतर उपचार मिले इसकी व्यवस्था की गई है।
41 हजार से ज्यादा घरों में सर्वे, एक लाख घरों में किया स्प्रे
इस वायरस के शंकास्पद मरीज जिन इलाकों से मिले हैं, उन इलाकों के आसपास के 41 हजार से ज्यादा घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे किया है। इतना ही नहीं 5 लाख घरों में मेथेलियॉन पाउडर छांटा है और एक लाख से ज्यादा कच्चे घरों में दवाई का स्प्रे किया गया है। 19 हजार से ज्यादा स्कूलों में भी पाउडर का छिड़काव किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *