कांशीराम नगर के 275 परिवारों को मिलेगा नया ठिकाना, मठपुरैना में पीएम आवास योजना के तहत होगा पुनर्वास
रायपुर: नगर निगम रायपुर ने कांशीराम नगर के जर्जर मकानों में रह रहे 275 फ्लैटधारकों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे, लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर इन परिवारों को जल्द ही मठपुरैना स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के और सुरक्षित मकानों में स्थानांतरित किया जाएगा।
लॉटरी पद्धति से शुरू हुआ आवास आबंटन
इस पुनर्वास प्रक्रिया की शुरुआत आज से लॉटरी पद्धति के माध्यम से की गई। पहले दिन वार्ड पार्षद श्री महेश ध्रुव द्वारा 20 फ्लैटधारकों को मकान नंबरिंग सहित आवास आबंटन की पर्ची सौंपी गई। यह कार्यवाही नगर निगम जोन 3 और प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के संयुक्त प्रयास से कांशीराम नगर परिसर में शुरू हुई।
प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में चल रही प्रक्रिया
इस मौके पर जोन 3 के जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा, श्री सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता श्री योगेश यदु और श्री नरेश साहू, उप अभियंता श्री अक्षय भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जल्द मिलेगा सभी 275 परिवारों को पक्का मकान
नगर निगम रायपुर की योजना है कि प्रतिदिन कुछ फ्लैटधारकों को लॉटरी पद्धति से मकान आबंटन की प्रक्रिया के तहत शामिल किया जाएगा। शीघ्र ही सभी 275 परिवारों को सामानों सहित सुरक्षित रूप से मठपुरैना के पीएम आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए पक्के मकानों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
इस पहल से न केवल लोगों को बेहतर आवास मिलेगा, बल्कि वे अब सुरक्षित और स्थिर जीवन की ओर कदम भी बढ़ा सकेंगे।