पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार गिरफ्तारी देने SSP कार्यालय पहुचें

बलौदाबाजार। पूर्व मंत्री व सतनामी समाज के गुरु रुद्र कुमार अब अपनी गिरफ्तारी देने के लिए कार्यालय पहुंच गये हैं। दरअसल मंगलवार की शाम भाजपा सरकार के तीन मंत्री दयालदास बघेल,टंकराम वर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर हिंसा को साजिश का हिस्सा बताया था।
बलौदाबाजार में हुई घटना के बाद प्रदेश के 3 मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सतनामी समाज के धर्म गुरु और पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार पर भीड़ को भड़काया था। जिसकी वजह से ही भीड़ आक्रोशित हो गयी और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। मंत्रियों के आरोप के बाद धर्म गुरु रुद्र कुमार रायपुर एसपी दफ्तर अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मामले की जांच होना चाहिए, जो भी घटना हुई है वह ठीक नहीं है। इस मामले की जांच होना चाहिये। उनके खिलाफ आरोप लगाया गया है,इसलिए वो अपनी गिरफ्तारी के लिए आये हुए हैं।