रायपुर ,9 सितंबर 2023 : नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 1 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन के सभी 7 वार्डो में मच्छरजनित रोग डेंगू से बचाव एवं जनजागरण का अभियान निरंतर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु चलाया जाकर 5530 घरों का घर-घर जाकर सर्वे किया गया। 749 घरों में पार्षदों के नेतृत्व में अभियान चलाकर जनजागरण करते हुए विडों कुलरों के पानी को तत्काल खाली करवाया गया। 170 घरों में गमलों में भरा पानी एवं 141 घरों में पुराने टायरों में भरा पानी तत्काल खाली करवाया गया।
जोन 1 जोन कमिशनर राजेष गुप्ता ने बताया कि जोन 1 के तहत आने वाले वार्डो में सुखराम नगर, सूर्या नगर, डबरा पारा, बजरंग नगर, सीता नगर, गोंदवारा बस्ती, पुराना बस्ती, विजय नगर, गोवर्धन नगर, बाजार के पास, छटवा तालाब के पास, टिम्बर मार्केट, सेंधवार बस्ती, न्यू आनंद नगर, धनलक्ष्मी नगर, गीता नगर, कविलाष नगर, चंद्राकर बस्ती, गुरू घासीदास कालोनी, उड़िया पारा, षिवानंद नगर, महेष कालोनी, आदर्ष नगर, मच्छी तालाब के पास, नया तालाब के पास, सन्यासी पारा, धरम किराया के पास, सतनामी पारा, नीम डबरी के पास, शहीद नगर, साहू पारा, पे्रम नगर, मुर्रा भठ्ठी, पार्वती नगर, दीक्षा नगर, गोकूल नगर, षिवानंद नगर, जनता कालोनी, प्रयास हास्टल के पास, अषोक नगर, आदर्ष नगर, एकता नगर, बम्लेष्वरी नगर में खाली भूखण्डों के क्षेत्रों एवं आस पास मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु कीटनाषक दवा का छिडकाव विषेष टीम भेजकर व्यापक स्तर पर जनजागरण अभियान के तहत किया गया।
जोन 5 कमिशनर सुषील कुमार चैधरी ने बताया कि मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत, पुरानी बस्ती, रोहणीपुरम डीडी नगर, लाखे नगर, डंगनिया , आमानाका सहित अन्य स्थानों में जोन के सभी वार्डो में कीटनाषक दवा का छिडकाव जनजागरण अभियान के तहत जोन 5 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा करवाया गया।