रायपुर । राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध एवं लगातार हो रही चाकू बाजी की घटनाओं को देखते हुए रायपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार हुए आरोपियों/नाबालिगों से पूछताछ में यह संज्ञान में आया है कि विभिन्न ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स जैसे अमेजन, स्नैपडील एवं फ्लीपकार्ट से आरोपियों द्वारा बटनदार धारदार चाकूं मंगाया गया था उक्त ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स के द्वारा बिना वैरिफाई किये नाबालिगों को भी बटनदार धारदार चाकू डिलिवर किया गया है जिसका आगे चल कर नाबालिगों एवं आरोपियों द्वारा चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देने में प्रयोग किया गया है।
जिस पर पुलिस विभाग द्वारा समस्त ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स अमेजन, फ्लिकार्ट, स्नैपडील आदि को बटनदार धारदार चाकू मंगाने वाले ग्राहकों की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर फ्लिपकार्ट द्वारा बटनदार धारदार चाकू उपलब्ध कराने वालो ग्राहकों की जानकारी उपलब्ध कराई गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग द्वारा 2000 से अधिक चाकुओं को अलग-अलग थाना में ग्राहकों से बरामद कर जप्त किया गया है। अमेजन साईट को भी हर किसी को बटनदार धारदार चाकू न देने संबंधी नोटिस देकर ग्राहकों की जानकारी चाही गई थी।
किन्तु अमेजन ऑनलाईन शॉपिंग साईट द्वारा बटनदार धारदार चाकू मंगाये गये ग्राहकों की जानकारी नही उपलब्ध न कराते हुए सहयोग न करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षकों, थाना प्रभारी पुलिस नेतृत्व में थाना प्रभारियों सहित पुलिस टीम एवं प्रशासनिक अमलों के साथ मोवा, देवपुरी एवं डी.डी.नगर क्षेत्रंातर्गत स्थित ऑफिस एवं गो-डाउन में एकसाथ रेड कार्यवाही करते हुए उन्हें नोटिस देकर तत्काल बटनदार धारदार चाकू लेने वाले ग्राहकों की जानकारी प्रदान किया जाये अन्यथा यह माने जायेगा की आपके द्वारा इस प्रकार धड़ल्ले से नाबालिग एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को धारदार बटनदार चाकू उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका उनके द्वारा दुरूपयोग कर चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।