छत्तीसगढ़ | रायपुर में भय का माहोल मरीन ड्राइव में हुए एक के बाद एक मर्डर पर कांग्रेसपार्टी के प्रदेश महासचिव(कामगार प्रभार )सन्नी सिंह होरा ने राज्य की भाजपा सरकार को छत्तीसगढ़ में पूरी तरह फेल बताते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ को 10 माह में अपराधियों का गढ़ बना दिया गया है रोज़ मर्डर लूटपाट जैसी घटना हो रही लुटेरों को पुलिस का बिलकुल ख़ौफ नहीं रहा अब ये विष्णुदेव सरकार का सुशासन नहीं ये भाजपा की अपराधियों को बढ़ावा देने वाली शाशन है| मुख्यमंत्री अपनी चुप्पी तोड़े ग्रह मंत्री को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए कवर्धा की घटना अभी शांत नहीं हुई कि रायपुर ,बिलासपुर में लगातार हो रही हत्याएँ पर राज्य की सरकार चुप क्यों है|
कांग्रेस पार्टी 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक न्याय यात्रा निकाली जाएगी इस निकम्मी सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोल किया जाएगा ।