इंदौर में दोहरा रिकॉर्ड लालवानी सबसे बड़ी जीत की ओर,नोटा दो लाख पार

रायपुर। इंदौर लोकसभा 2024 चुनाव परिणाम में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी देश की सबसे बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। इसके साथ इंदौर में नोटा को दो लाख वोट मिले हैं। इंदौर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने चुनाव से ठीक पहले नामांकन वापस ले लिया था। इस वजह से कांग्रेस इंदौर में चुनाव नहीं लड़ पाई। कांग्रेस ने जनता से अपील की थी कि नोटा पर वोट दे और अपना विरोध दर्ज करवाए। परिणाम में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी 11 लाख वोट से आगे चल रहे हैं। इससे पहले 2019 में गुजरात के नावासार सीट पर भाजपा के सीआर पाटिल ने 6,89,668 वोटों से जीत कर अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। शंकर लालवानी देश में सबसे बड़ी जीत की ओर हैं।
शंकर लालवानी भाजपा 1208344
संजय सोलंकी बसपा 50023
पवन कुमार अभा परिवार पार्टी 14563
अभय जैन निर्दलीय 8176
नोटा 206224

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed