प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में युवक ने फेसबुक पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

प्रयागराज, 10 जुलाई 2022 : युवक को फेसबुक में अभद्र कमेंट करना पड़ा भारी दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही सरायममरेज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को जिला पुलिस के ट्विटर हैंडल पर एक शिकायत मिली। इसमें बताया गया कि पवन सरोज नाम का युवक फेसबुक पर पीएम की एडिटेड फोटो लगाकर अभद्र कमेंट कर रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया सेल की ओर से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि आरोपी सरायममरेज के नेदुला गांव का रहने वाला है। जिसके बाद चौकी प्रभारी जंघई सुधीर कुमार पांडेय की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

शिकायत में बताया गया कि राष्ट्रवादी सुमित के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से यह शिकायत की गई कि आरोपी पीएम के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही गलत बातें फैला रहा है।

You may have missed