Bhilai News: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल में बंद करने से भारी आक्रोश है। रविवार को भिलाई जिला के युवा कांग्रेस ने सिविक सेंटर चौक से कोतवाली थाना तक जेल भरो आंदोलन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के साथ पुलिस की जोरदार झड़प भी हुई।
पुलिस जवान युवा कांग्रेस को रोकने के लिए तैनात थे, लेकिन युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध किया और सत्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च करते हुए कोतवाली में पहुंचे। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बेरीकेट्स लगाए गए थे। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को रिहा करने की मांग की।साथी सार्वजनिक रूप से पुलिस प्रशासन की कार्यवाही और सत्ता राजनीतिक षड्यंत्र के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सैकड़ो युवाओं ने अपनी गिरफ्तारी दी।
ग्रामीण इलाका होने के नाते सड़क पर मवेशी बैठे रहते है। चालक ने लापरवाही पूर्वक गायों को एक के बाद एक ठोकर मारा है। जिससे मौके पर दो गाय की मौत हो गई थी।