युवा कांग्रेस ने किया मेरा गौठान मेरा अभिमान की शुरुवात, महिला सहायता समूह का हुआ सम्मान…

रायपुर , 22 मई 2023 : छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने आज से मेरा गौठान मेरा अभिमान कार्यक्रम की शुरुआत की हैं. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर के गोकुल नगर गौठान में गौ माता की सेवा और श्रमदान कर शुरुआत की हैं. इस अभियान के तहत प्रदेश के 10,000 से अधिक गौठान में युवा कांग्रेस 22 मई से 7 जून तक समस्त गौठान में जाकर अभियान चलाया जायेगा. साथ ही मेरा गौठान मेरा अभिमान से गौठान में हो रहे कार्यों का जायजा लिया जाएगा. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने गौठान में गोबर से उत्पन्न होने वाले वस्तुओं का निरीक्षण किया. महिला सहायता समूह का सम्मान किया गया.

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में मेरा गौठान मेरा अभिमान कार्यक्रम की शुरुआत कर है. यह कार्यक्रम 22 मई से 7 जून तक चलेगा. गोकुल नगर गौठान में गोबर से बन रहे टाइल्स, चप्पल, सूटकेस बनाया जा रहा हैं, जिसको विदेश और देश के प्रत्येक प्रदेशों से इसकी मांग हो रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह महत्वकांक्षी योजना बेहद सफल साबित हो रही है.

युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं घेरे में लेते हुए कहा जनता को भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. घोटालों में कुछ नहीं हो रहा उसमें बस केवल भ्रष्टाचार है. आज उसको यूथ कांग्रेस के साथियों ने आईना दिखाने का कार्य किया है. इस योजना को बेहद सफलता के रूप में छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है। इस अभियान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप, प्रदेश सचिव शान मोहम्मद, शानू रजा प्रदेश संयोजक तुषार गुहा, विधानसभा अध्यक्ष समीर भट्ट, आजाद वर्मा, अभिनव शर्मा युवा नेता मौजूद रहें.