बढ़ते अपराध और नशे के खिलाफ यूथ कांग्रेस का सीएम हाउस घेराव

छत्तीसगढ़ में यूथ कांग्रेस अपराध और नशाखोरी के विरोध में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और प्रभारी शेषनारायण ओझा ने बताया कि 23 दिसंबर को रायपुर में सीएम हाउस घेराव और 24 दिसंबर को बिलासपुर में नशे के खिलाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। आकाश शर्मा ने बताया कि प्रदर्शन की शुरुआत गांधी मैदान में सुबह 11 बजे सभा के साथ होगी। इसके बाद कार्यकर्ता सीएम हाउस की ओर मार्च करेंगे। उन्होंने सरकार पर कानून व्यवस्था बिगड़ने और अपराधियों के हौसले बढ़ने का आरोप लगाया।

शेषनारायण ओझा ने कहा कि प्रदेश में अपराध, महिलाओं के खिलाफ घटनाएं, धान खरीदी में अव्यवस्था और युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। जनता परेशान है, जबकि अपराधियों की मौज है। घेराव से पहले 16 दिसंबर को यूथ कांग्रेस ने प्रदेशभर में ज्ञापन सौंपकर धान खरीदी, रोजगार और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर विरोध जताया।

You may have missed