रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी रायपुर में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

रायपुर, 25 सितंबर 2022: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रायपुर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस चौदहवें फार्मासिस्ट दिवस 2022 का विषय “एक स्वस्थ्य विश्व के लिए फार्मेसी समाज एकजुट” रखा गया है।
कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर इस बार के विषय को ध्यान में रखते हुए, कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा महोबा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत कुकुरबेड़ा इलाके में रैली निकाल कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया।
इसके साथ ही कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण का कार्य प्रिंसिपल डॉ. दीपक कुमार दाश एवं सभी कॉलेज कर्मियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।