अग्निवरो के लिए कार्यशाला का आयोजन , डिप्टी सीएम रहे उपस्थित…

रायपुर : राजधानी रायपुर में युवाओं को अग्निवर बनने के लिए आवश्यक टिप्स दिए गए। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद रहे। पूर्व सैनिकों समेत गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे। विजय शर्मा ने बताया कि हम देश की सेवा लिए युवाओं की भर्ती करेंगे ओर जो लक्ष्य पहले था उसे तोड़ेंगे।
वही पूर्व सैनिक अनुराग तिवारी ने कहा या जो प्रोग्राम है अग्निवरो के विषय में है.जिसमें बताया जा रहा कि किस लिए विस्तार किया गया है जो गलतफहमियां है जो गलत धारणा है उन्हें कैसे दूर किया जाए कैसे-कैसे रजिस्ट्रेशन है या कैसे अप्लाई करना है कौन है रिसिवेबल है अग्नि वीर स्कीम है। युवाओं को जागरूक करने का काम और ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेंगे।