रायपुर 24 मई 2022 : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के केंद्रीय जेल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ 5 दिन के अंदर 3 बंदियों की मौत होने का मामला सामने आया है कलेक्टर संजीव झा ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर सीएस पैंकरा का जांच अधिकारी बनाया है।
जानकारी के मुताबिक, पांच दिन के भीतर ही 3 बंदियों की मौत हो गई। मौत होने की वजह का करण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।