सूरजपुर। सूरजपुर जिले के खड़गवां में एक ऐसी घटना सामने आई है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को मुर्गा बनाने से इनकार करने पर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के गांव डुबी बड़कापारा निवासी भगवान दास सांडिल्य ने चौकी खड़गवां में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को उनके दामाद ने उनकी बेटी पूनम टेकाम को मुर्गा लाकर दिया था। जब पूनम ने मुर्गा बनाने से इनकार किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति हीरालाल उर्फ भेंटल सिंह ने जलती हुई लकड़ी से पूनम की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।