आज कल कंगना रनोट को भारी आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ रहा है क्योंकि फिल्म इमरजेंसी की रिलीज रुकने जाने से परेशानी हो रही है। यही वजह है कि उन्हें पिछले दिनों अपना मुंबई स्थित बंगला बेचना पड़ा है। कंगना ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा, ‘मेरी फिल्म रिलीज होने वाली थी तो मैंने उसमें अपनी पर्सनल जमापूंजी लगा दी थी। अब वो रिलीज नहीं हो पाई तो क्या करती। प्रॉपर्टी ऐसे ही समय में काम आती है, इसलिए मुझे बंगला बेचने का डिसीजन लेना पड़ा।
कंगना ने जिस बंगले को बेचा है वह मुंबई के पाली हिल, बांद्रा जैसे पॉश इलाके में है। इसे कंगना ने 2017 में 20 करोड़ में खरीदा था और कंगना ने इस बंगले को 32 करोड रू. में श्वेता बथीजा को बेचा है जो कोयंबटूर की रहने वाली हैं। कंगना ने अपने इस बंगले को बेच कर 12 करोड का प्रॉफिट कमाया है।