रायपुर। 1971 की युद्ध विजय निस्संदेह पूरी दुनिया में सबसे बड़ी सैन्य विजय थी। इस वर्ष आप भी सैनिकों के साथ विजय दिवस मनाने 15 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को मिलिट्री स्टेशन, नया रायपुर में आयोजित SOILDERATHON (रन विथ सोल्जर्स, रन फॉर सोल्जर्स) में शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिए गए कोड को स्कैन कर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।