बरेली, 04 जून 2022 : बरेली के भुता थाना क्षेत्र के ब्रम्हपुर गांव में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या की खबर सामने आ रही है, प्रेमी जोड़े की आत्महत्याकरने की वजह पारिवारिक बंदिशों बताई जा रही है। दोनों अलग-अलग जाति के थे। परिवार के लोग उनके रिश्ते को लेकर नाराज थे। शुक्रवार रात को दोनों ने एक साथ जहर खा लिया। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन बचाया नहीं जा सका।
अस्पताल में पहले लड़की और फिर उसके प्रेमी की मौत हुई। परिजनों दोनों के शव लेकर अपने-अपने घर चले गए। शनिवार सुबह किसी ने प्रशासन को सूचना दी तो पुलिस गांव पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि 22 साल के अमन उर्फ अर्जुन गंगवार का गांव की ही 19 साल की किरण सागर से प्रेम प्रसंग था। पुलिस की माने तो दोनों चार साल से एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। दोनों के रिश्ते की भनक उनके परिजनों को लगी तो नाराजगी जताते हुए दोनों के मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी थी।
एक दूसरे से नहीं मिल पाने के कारण दोनों डिप्रेशन में चले गए। इसी डिप्रेशन में शुक्रवार देर रात दोनों ने जहर खा लिया। थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।