दुश्मनी के बावजूद पाकिस्तान से क्या मंगाता है भारत , एक चीज की तो हर घर में है मांग !

पड़ोसी देश से क्या मंगाता है भारत भारत अभी भी रोजमर्रा की जरूरत का सामान पाकिस्तान से आयात करता है. इसमें सेंधा नमक, ड्राई फ्रूट्स, चमड़े का सामान, सौंदर्य प्रसाधन, मुल्तानी मिट्टी, सल्फर, तांबा, तांबे के सामान, फल, मिनरल फ्यूल, प्लास्टिक के सामान, ऊन और चूना पत्थर मुख्य हैं. इसके अलावा कॉटन, चश्मों में इस्तेमाल होने वाले ऑप्टिकल्स, कार्बनिक केमिकल्स और कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट भी पाकिस्तान से मंगाये जाते हैं. यही नहीं स्टील और सीमेंट भी भारत अपने पड़ोसी देश से आयात करता है

सेंधा नमक के लिए पूरी तरह निर्भर भारत सेंधा नमक के लिए पाकिस्तान पर निर्भर है. भारत में सेंधा नमक का इस्तेमाल व्रत या उपवास के दौरान हर घर में होता है. भारत में सेंधा नमक का उत्पादन नहीं होता. पाकिस्तान में सेंधा नमक का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम जिले के खेवड़ा में स्थित नमक खदान दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नमक खदान है. यहां हर साल करीब 3.25 लाख टन सेंधा नमक निकलता है. भारत में सेंधा नमक की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग की यूनिट्स कोच्चि, मुंबई, हैदराबाद, और दिल्ली में हैं. साल 2018-19 में भारत ने जितना सेंधा नमक आयात किया था, उसमें से 99% से ज्यादा पाकिस्तान से ही आया था. हालांकि, साल 2019-20 में भारत ने पाकिस्तान के बजाय संयुक्त अरब अमीरात से सबसे ज्यादा सेंधा नमक आयात किया था. भारत ने सेंधा नमक के लिए पाकिस्तान पर अपनी निर्भरता कम की है.

व्यापारी और आम लोग परेशान इस साल मार्च में पाकिस्तान ने कहा था कि वह भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को बहाल नहीं करना चाहता है. लेकिन हकीकत ये है कि दोनों देशों के बीच बंद पड़े व्यापार का भारत पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा. लेकिन पाकिस्तान के व्यापारी और आम लोग व्यापार बंद होने से बुरी तरह परेशान हैं. क्योंकि ऐसा नहीं है कि भारत ही पाकिस्तान से सामान का आयात करता है. पाकिस्तान भी कुछ भारतीय सामानों पर निर्भर है. पाकिस्तान भारत से मुख्य तौर पर कपास, ऑर्गेनिक केमिकल, पशुओं का चारा, सब्जियां, प्लास्टिक का सामान, मानव निर्मित रेशे, कॉफी, चाय, मसाले, रंग, तेल के बीज, डेयरी उत्पाद, दवाइयों का आयात करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed