सिक्ख समाज महिला विंग का दीवाली मिलन 18 अक्टूबर को

रायपुर/सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ महिला विंग का दीवाली मिलन समारोह 18 अक्टूबर को सांय 04 बजे होटल वुड कैस्टल वी आई पी चौक रायपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, उक्त आशय की जानकारी देते हुए सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ महिला विंग की अध्यक्षा डॉ रीना टुटेजा ने बताया कि हम लोग प्रतिवर्ष लोहड़ी, होली मिलन, सावन,दीवाली मिलन जैसे पारम्परिक त्यौहार मनाते है ताकि स्वस्थ मनोरंजन के बहाने सिक्ख महिलाएं अपने विरसा से जुड़ी रहें इसी तारतम्य में महिला विंग द्वारा शुक्रवार 18 अक्टूबर को शाम 04 बजे होटल वुड कैस्टल में दिवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसमें पारम्परिक वेशभूषा में सजी महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही मनोरंजन से ओतप्रोत सरप्राइज गेम, पंक्चुएलिटी और लक्की ड्रा जैसे गेम खिलाया जाएगा ,डॉ टुटेजा ने आगे बताया कि दिवाली में तेरी चांदी हो गई जैसे स्लोगन को सार्थक करने अनुपचंद त्रिलोक चंद ज्वेलर्स व ओरा ज्वेलरी के सहयोग से कुछ चुनिंदा विजेताओं को चांदी के सिक्के से पुरस्कृत किया जाएगा
सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ की महिला विंग द्वारा आयोजित चिरप्रतीक्षित कार्यक्रम दिवाली मिलन समारोह में हिस्सा लेने समूचे छत्तीसगढ़ से सिक्ख महिलाएं शिरकत करेंगी