सोनम घंटो क्या बात करती थी राज से……….. See More
रायपुर/इंदौर/शिलॉन्ग।
राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने 21 दिनों के भीतर 234 बार कॉल एक ही व्यक्ति को की थी — और वह व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि उसका प्रेमी राज कुशवाह था। इस बात की पुष्टि खुद पूर्वी खासी हिल्स के SP विवेक स्येम ने दैनिक भास्कर से बातचीत में की।
🔍 ट्रू कॉलर पर नाम ‘संजय वर्मा’, हकीकत में था राज
पुलिस ने जब सोनम के दोनों मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकाली तो ट्रू कॉलर पर नंबर ‘संजय वर्मा’ के नाम से सेव दिखा। इसे लेकर अफवाहें तेज़ थीं कि केस में कोई तीसरा व्यक्ति भी शामिल है, लेकिन सोनम से पूछताछ में साफ हुआ कि यह नंबर राज कुशवाह का ही था।

📞 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच कॉल्स, एक-एक घंटे तक बात
CDR रिपोर्ट के मुताबिक 1 मार्च से 8 अप्रैल तक 234 कॉल दर्ज हुए। कई कॉल्स 45 मिनट से 1.5 घंटे तक चले। सोनम के दो नंबर 8120162###/ 9770117### से राज कुशवाह के 7879376### पर ये बातचीत हुई है। यह वही वक्त था, जब राजा रघुवंशी और सोनम की सगाई हो चुकी थी।
पुलिस ने सोनम के घर और फ्लैट की ली तलाशी
बुधवार दोपहर 1:34 बजे, मेघालय पुलिस की तीन सदस्यीय टीम इंदौर में सोनम के घर पहुंची और उसकी मां तथा भाई गोविंद से बंद कमरे में पूछताछ की।

इसके अलावा देवास नाका स्थित फ्लैट की भी तलाशी ली गई, जहां सोनम 30 मई से 8 जून तक रुकी थी।
🧳 सूटकेस भी चेक किया गया
परिवार के मुताबिक पुलिस ने सोनम के सूटकेस और अन्य सामान को भी चेक किया।
राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बताया कि तलाशी के दौरान बड़ा भाई सचिन भी मौजूद था लेकिन उन्हें फ्लैट के बाहर ही रोक दिया गया।
रेस्टोरेंट में रची गई थी हत्या की साजिश?
जांच में यह बात भी सामने आई कि सोनम, राज और विशाल की अप्रैल में इंदौर के अवंती रेस्टोरेंट में मुलाकात हुई थी।
रेस्टोरेंट के मालिक नरेंद्र निमोनकर ने बताया कि तीनों ग्राहक बनकर आए थे, हालांकि बातचीत का विषय उन्हें नहीं पता।

🔪 ‘फिनिश द जॉब’ कहकर दिया था इशारा
सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर क्राइम सीन रिक्रिएशन के दौरान SP विवेक स्येम ने बताया:
-
सोनम ने पीछे खड़े विशाल को इशारा किया, जिसने राजा के सिर पर दोनों हाथों से वार किया।
-
राजा गिरा तो सोनम ने कहा, “फिनिश द जॉब।” इसके बाद आकाश और आनंद ने भी हमला किया और शव को नीचे फेंक दिया।
फॉरेंसिक टीम और SDRF की मौजूदगी में यह रिक्रिएशन हुआ।
शिलॉन्ग में खरीदे गए नए सिम कार्ड
आरोपी विशाल, आकाश और आनंद ने शिलॉन्ग में पहुंचते ही नए मोबाइल नंबर लिए और वारदात के बाद सिम कार्ड फेंक दिए ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके।
अंतिम संस्कार में शामिल हुआ राज, पिता को दिया था ढांढस
राज ने जानबूझकर शिलॉन्ग नहीं जाने का प्लान बनाया ताकि खुद को संदेह से बचा सके।
हत्या के बाद जब राजा का शव मिला तो वह अंतिम संस्कार में शामिल हुआ, और पिता को सांत्वना देता भी नजर आया।
राज की दादी का निधन, बोली थीं- ‘मेरा पोता निर्दोष है’
राज के फतेहपुर (UP) स्थित गांव में उसकी दादी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
परिजन का कहना है कि दादी बेटे के फंसाए जाने के सदमे में थीं और आखिरी दम तक कहती रहीं—
“मेरा नाती निर्दोष है, उसे फंसाया गया है।”

