कोरबा में भारी बारिश से धंसा कुआं, पति-पत्नी और बेटा 24 घंटे से लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बनवार गांव में भारी बारिश के चलते एक कुआं धंस गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग मलबे में दब गए। घटना मंगलवार सुबह करीब 6 बजे की है। हादसे में 65 वर्षीय छोटू राम श्रीवास, उनकी पत्नी कंचन श्रीवास (53) और बेटा गोविंद श्रीवास (30) कुएं में फंसे हुए हैं। हादसे के 24 घंटे बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
परिजनों के अनुसार, तीनों कुएं में गिरे मोटर पंप को निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक मिट्टी धंस गई और पूरा कुआं ढह गया। कुएं के पास चप्पलें दिखाई देने से उनके मलबे में दबे होने की पुष्टि हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मंगलवार रात ढाई बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन लगातार बारिश और मिट्टी खिसकने के कारण अभियान रोकना पड़ा। बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया है। पोकलेन मशीन मंगवाकर कुएं के पैरेलल में खुदाई की जा रही है।
परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि सुबह उठने पर उन्होंने कुएं को धंसा हुआ पाया और घर के तीन सदस्य गायब थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जटगा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे ने बताया कि मौके पर SDRF, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौजूद है। उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया है और रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।
बताया जा रहा है कि यह कुआं करीब दो महीने पहले ही खुदवाया गया था।