मौसम अलर्ट : देश के इन राज्यों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी…
नई दिल्ली, 28 जून 2022 : देश की राजधानी दिल्ली मानसून की शुरुवात हो चुकी है। बीते कुछ दिनों से असम में बारिश ने तबाही मचा रखी है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभवना जताई है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल (उप-हिमालयी), सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, महाराष्ट्र (मध्य), कर्नाटक (तटीय), और केरल के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक जुलाई से पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। 28 जून और 01 जुलाई को पश्चिम उत्तर प्रदेश और 28 से 30 जून के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने का अलर्ट है।
