“धर्म नहीं, कर्म देख कर जवाब देंगे” — रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का कड़ा संदेश, पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड ढेर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे। श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में उन्होंने पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार और गोले के अवशेष देखे। इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा:
“आतंकियों ने धर्म देखकर निर्दोषों को मारा, हमने उनका कर्म देखकर उनका खात्मा किया — यही हमारा धर्म है।”
दौरे से पहले सेना की बड़ी कामयाबी:
राजनाथ सिंह के दौरे से ठीक पहले, गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया।
मारे गए आतंकियों में टॉप कमांडर आसिफ शेख,
आमिर नजीर वानी और
यावर अहमद भट्ट शामिल हैं।
तीनों पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी 14 मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल थे। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी लंबित है।
हालात पर नियंत्रण: लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई
गत तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर है।
13 मई को शोपियां के केलर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।
वहीं 14 मई को केलर से भारी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया।
सेना और सुरक्षा बलों की सटीक कार्रवाई और केंद्र सरकार के स्पष्ट रुख से यह साफ है कि भारत आतंकवाद को उसके अंजाम तक पहुंचाने में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगा। रक्षामंत्री का यह दौरा, सैनिकों का मनोबल बढ़ाने और पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की दिशा में एक मजबूत कदम है।