रायपुर , 4 अगस्त 2023 : छत्तीसगढ़ में लगातार पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, वहीं इसी बीच अब चार संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के लिए ये चेतावनी जारी की गई है। बीते दिनों प्रदेश के 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश की स्थिति थी लेकिन पिछले 2 से 3 दिनों तक हुई बरसात के बाद अब केवल 5 जिले ही ऐसे हैं, जहां कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार एक अवदाब झारखंड और उससे लगे उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर अंबिकापुर से पूर्व में 95 किलोमीटर दूर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के सरगुजा संभाग के एक-दो जिले, बिलासपुर संभाग के जिले और इससे लगे दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।