वॉर 2′ पोस्टर रिलीज: ऋतिक, कियारा और जूनियर एनटीआर एक्शन अवतार में; 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘वॉर 2’ के तीन नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं, जिनमें फिल्म के तीनों मुख्य कलाकार — ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर — जबरदस्त एक्शन मूड में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म 14 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टरों के जारी होते ही फैंस के बीच उत्साह चरम पर है।

ऋतिक रोशन के पोस्टर में उन्हें एक क्लोज-अप शॉट में हाथ में चाकू पकड़े हुए दिखाया गया है, जो उनके किरदार मेजर कबीर धालीवाल की दमदार वापसी का संकेत देता है। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ‘एक था टाइगर’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। जहां ‘वॉर’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, वहीं ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी एक एक्शन से भरपूर भूमिका में नजर आएंगी। साथ ही तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इस फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।

वाईआरएफ के वाइस प्रेसिडेंट और इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन हेड नेल्सन डीसूजा ने फिल्म को लेकर कहा, “हम भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘वॉर 2’ हमारे स्पाई यूनिवर्स की एक प्रमुख फिल्म है और हम इसे IMAX जैसे प्लेटफॉर्म पर पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”