CM शपथ ग्रहण समारोह में भोपाल, दिल्ली व अन्य राज्यों से पहुंच रहे हैं वीवीआईपी…

रायपुर 13 दिसंबर 2023:- छत्‍तीसगढ़ के नए मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय का आज राजतिलक हो रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी वीवीआईपी अलग-अलग विशेष विमानों से यहां पहुंचेंगे। इनमें से ज्‍यादातर नेता भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद रायपुर आ रहे हैं। वहीं छत्‍तीगसढ़ में भाजपा के चुनाव सह- प्रभारी रहे मनसुख मंडाविया व कुछ और नेता दिल्‍ली से रायपुर आ रहे हैं।

एक साथ इतने वीवीआई के आगमन की वजह से रायपुर एयरपोर्ट आज अति व्‍यस्‍त है। चूंकि प्रधानमंत्री आ रहे हैं ऐसे में पीएम सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत पीएम के विमान के आगमन और उड़ान के एक घंटे पहले सभी तरह के विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है। ऐसे में रायपुर एयरपोर्ट पर इस वक्‍त हर 8वें मिनट में एक चार्टर प्‍लेन लैंड कर रहा है।

You may have missed