रायपुर , 16 अगस्त 2023 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में रायपुर जिला स्वीप कोर टीम शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी निभाने के लिए जन-जागरूकता अभियान की शुरूआत कर दी है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी अबिनाश मिश्रा के नेतृत्व में सोशल मीडिया के फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप सहित विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इन सभी प्लेटफॉर्म में सूचनात्मक क्रिऐटिव, मीम्स, रील्स, वीडियो, न्यूज सहित आदि की लगातार पोस्टिंग हो रही है।
सभी प्लेटफॉर्म में वोट रायपुर के नाम से पेज संचालित है, जिन्हें फॉलो करके सीधे तौर पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने, संशोधन, स्थानांतरण या आधार से लिंक कराने सहित अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिले के विभिन्न सामूहिक स्थलों में जन-जागरूकता अभियान भी संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें महिला समूहों, सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं, छात्रों सहित आदि की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इन कार्यक्रमों में स्वीप संबंधी विभिन्न आकृतियों एवं मानव श्रृंखला सहित अन्य माध्यमों से मतदान में पूर्ण भागीदारी निभाने की अपील करते हुए शपथ भी दिलाई जा रही है। वहीं जिले के मतदान केंद्रों में ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन माध्यम से मतदाताओं का पंजीयन कराने हेतु विशेष शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। विगत 12 एवं 13 अगस्त को मतदान केन्द्रों में शिविर आयोजित किए गए थे, आगामी 19 एवं 20 अगस्त को पुनः मतदान केंद्रों में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
प्रदेश में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अभियान का 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक संचालन किया जा रहा है। जिससे 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में ऑनलाइन पंजीयन हेतु वोटर हेल्पलाईन ऐप या voters.eci.gov.in वेबसाईट में जाकर फॉर्म-6 भरकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
वहीं अगर किसी को अपने पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करना है तो वे फॉर्म-6B में जाकर आवेदन कर सकते हैं। मृतक या स्थायी रूप से स्थानान्तरित मतदाता का नाम कटवाने के लिए फॉर्म-7 भरना होगा। संशोधन, स्थानांतरण एवं प्रतिस्थापन इपिक प्राप्त करने के लिए फॉर्म-8 में जाकर आवेदन करना होगा। प्रशासन द्वारा मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है, जिससे मतदाता जागरूक होकर ऐप या वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन कर रहे हैं।