Friday, March 21, 2025

वीवो ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन वीवो V50, 90W फास्ट चार्जिंग और 6000mAh बैटरी के साथ

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने सोमवार (17 फरवरी) को अपना नया स्मार्टफोन वीवो V50 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग, 6000mAh की बैटरी, 6.77 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का डुअल मेन और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

भारत में वीवो V50 दो रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट (8GB RAM + 128GB Storage) की कीमत 34,999 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे 25 फरवरी से कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

वीवो V50: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: 6.77 इंच का फुल HD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 नीट्स पीक ब्राइटनेस और 2392×1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन।
  • कैमरा: ZEISS टेक्नोलॉजी से बना 50MP OIS मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड ऑटोफोकस सेंसर, और 50MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा।
  • बैटरी और चार्जिंग: 6000mAh की बैटरी और 90W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी।
  • प्रोसेसर और OS: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और Android 15, FunTouch OS 15 के साथ।
  • अन्य फीचर्स: इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type-C चार्जिंग, और दो कलर टेम्परेचर वाली क्वाड रियर फ्लैशलाइट।

कलर ऑप्शन और डायमेंशन्स

वीवो V50 स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन्स – टाइटेनियम ग्रे, स्टारी नाइट और रोज रेड में लॉन्च किया गया है। इन तीनों कलर ऑप्शन्स के स्मार्टफोन के डायमेंशन्स भी अलग-अलग हैं:

  • टाइटेनियम ग्रे: 16.329cm (लंबाई) x 7.672cm (चौड़ाई) x 0.739cm (मोटाई)
  • स्टारी नाइट: 16.329cm x 7.672cm x 0.767cm
  • रोज रेड: 16.329cm x 7.672cm x 0.757cm

वीवो V50 की यह नई रेंज स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आई है, जो यूजर्स को बेहतरीन स्मार्टफोन अनुभव देने का दावा करती है।

Related Articles

बिलासपुर: डॉक्टर के घर से चोरी हुआ हीरा जड़ित कंगन, रसोइया समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में डॉक्टर माखीजा के घर से हीरा जड़ित सोने का कंगन चोरी होने का मामला सामने आया है। इस...

रायपुर: नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 करोड़ से अधिक की ठगी, आरोपी दीपेश नवरंग गिरफ्तार

रायपुर में अलग-अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी...

वार्ड पार्षद आशु चंद्रवंशी सहित अपर आयुक्त और जोन 5 जोन कमिश्नर ने किया वार्ड 40,41 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण, दिए अनेक निर्देश

रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 40, 41 के अंतर्गत स्थित अनुपम गार्डन, सेक्टर 4 गार्डन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Us

344FansLike
822FollowersFollow
69FollowersFollow

Latest Articles

बिलासपुर: डॉक्टर के घर से चोरी हुआ हीरा जड़ित कंगन, रसोइया समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में डॉक्टर माखीजा के घर से हीरा जड़ित सोने का कंगन चोरी होने का मामला सामने आया है। इस...

रायपुर: नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 करोड़ से अधिक की ठगी, आरोपी दीपेश नवरंग गिरफ्तार

रायपुर में अलग-अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी...

वार्ड पार्षद आशु चंद्रवंशी सहित अपर आयुक्त और जोन 5 जोन कमिश्नर ने किया वार्ड 40,41 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण, दिए अनेक निर्देश

रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 40, 41 के अंतर्गत स्थित अनुपम गार्डन, सेक्टर 4 गार्डन...

महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने अटलजी की जन्मशताब्दी अंतर्गत केन्द्र सरकार के संस्कृति विभाग आयोजन में महिला स्वसहायता समूहों का...

रायपुर - आज केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के आयोजन के अंतर्गत अटलजी की जन्म शताब्दी और वर्षगांठ समारोह में भारत गणराज्य के पूर्व...

जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू ने विभाग की योजनाओ की ली जानकारी

रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर के जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू ने निगम मुख्यालय भवन के तृतीय तल...