रायपुर के VIP रोड पर हुए एक्सीडेंट में युवक की मौत के मामले में रशियन युवती को कोर्ट से जमानत मिल गई है। इसके बाद वह सेंट्रल जेल से बाहर आ गई है। हालांकि कोर्ट ने यह साफ किया है कि युवती को भारत छोड़ने की अनुमति नहीं होगी और उसका पासपोर्ट अभी भी पुलिस के पास जब्त रहेगा।
युवती के वकील का कहना है कि उसे गाड़ी चलाना आता ही नहीं, फिर भी उसे गैर इरादतन हत्या के केस में फंसाया गया। वकील ने बताया कि पुलिस की जांच में कई खामियां थीं, जिसे कोर्ट के सामने रखा गया और कोर्ट ने सभी बिंदुओं को सुनने के बाद युवती को जमानत दी।
वकील का दावा: युवती को गाड़ी चलाना नहीं आता, वह सिर्फ को-पैसेंजर थी
वकील के मुताबिक, पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है जो यह साबित कर सके कि युवती ही गाड़ी चला रही थी। वह सिर्फ को-पैसेंजर थी। विदेश मंत्रालय के जरिए भी यह पुष्टि होनी थी। इसके अलावा वकील ने वियना कन्वेंशन का हवाला दिया और कहा कि गिरफ्तारी के समय दूतावास को समय पर सूचना नहीं दी गई।
भाषा को लेकर भी उठे सवाल
गिरफ्तारी के दौरान की पूरी कार्रवाई हिंदी में की गई, जो विदेशी युवती की समझ से बाहर थी। अरेस्ट मेमो तक अंग्रेज़ी में नहीं थे। यह मुद्दा भी कोर्ट के सामने रखा गया।
“वह टेररिस्ट नहीं, टूरिस्ट है” – वकील
वकील ने कहा कि पुलिस ने मीडिया और जनदबाव के कारण गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दिया। जबकि यह मामला मोटर व्हीकल एक्ट से जुड़ा था। युवती एक टूरिस्ट है, न कि कोई अपराधी। वकील ने कहा कि वह इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।
हादसे की पूरी कहानी
6 फरवरी 2025 की रात करीब 12:30 बजे VIP रोड पर बिलासपुर पासिंग एक कार ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों घायल हुए, जिनमें से एक की मौत हो गई।
कार में एक विदेशी युवती और एक युवक मौजूद थे, जो कि सरकारी वकील भी बताया गया। युवती विदेशी नागरिक दिख रही थी, जिससे लोग उसे ‘रशियन’ कहने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवती अपना फोन मांगे बिना थाने चलने को तैयार नहीं थी।
करीब 45 मिनट तक मौके पर हंगामा चला, और अंत में पुलिस ने दोनों को थाने लाया। इसके बाद गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
सेक्स रैकेट से भी जुड़ी जांच
इस केस की जांच के दौरान पुलिस को यह संदेह हुआ कि युवती का संबंध सेक्स रैकेट से हो सकता है। आगे की छानबीन में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश भी हुआ, जिसमें दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को कुछ लोगों से पेमेंट के सबूत भी मिले थे। बताया गया कि यह रशियन युवती एक होटल में ठहरी हुई थी।