चंडीगढ़ 18 अप्रैल 2022: चंडीगढ़ के कारोबारी बृज मोहन ने 70 हजार की स्कूटी के लिए वीआईपी नंबर हासिल करने 15.44 लाख रुपये खर्च कर दिए। उन्होंने रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) में आयोजित बोली के माध्यम से वीआईपी नंबर CH01-CJ-0001 को खरीदा। इस नंबर का तय मूल्य 50 हजार रुपये था। प्रशासन ने फैंसी नंबरों की बोली के माध्यम से करीब डेढ करोड़ रुपये कमाए हैं।
चंडीगढ़ में नई सीरीज की बोली लगी थी। बृज मोहन ने कहा कि जब मैंने पहली बार नंबर अप्लाई किया तो मुझे लगा एक वीआईपी नंबर होना चाहिए। मुझे शौक था कि मेरे पास चंडीगढ़ का 0001 नंबर हो। कारोबारी ने कहा कि उन्होंने यह नंबर अपने और बच्चों के शौक को पूरा करने के लिए लिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने बच्चों के कहने पर मोबाइल का वीआईपी नंबर लिया था। उन्होंने कहा कि वह एक कार लेने की भी योजना बना रहे हैं। जब वे कार लेते हैं, तो वे इस नंबर को उसमें ट्रांसफर कर देंगे।
बता दें कि इस नंबर के लिए 14 से 16 अप्रैल के बीच बोली लगाई गई थी, जिसमें बृज मोहन ने सबसे अधिक बोली लगाई। कुल मिलाकर 378 नंबरों की बोली लगी जिन्हें 1.5 करोड़ रुपए में बेचा गया। CH01-CJ-0001 के लिए सर्वाधिक बोली लगी। इस नंबर के लिए आरक्षित मूल्य 50,000 रुपए रखा गया था। वहीं दूसरी सबसे महंगी नीलामी 5.4 लाख रुपए में CH-01-CJ-002 की हुई। अब तक की सर्वाधिक बोली साल 2012 में 0001 नंबर के लिए लगी है, जिसे सेक्टर 44 निवासी ने CH-01-AP सीरीज से 26.05 लाख रुपए में खरीदा था। इस नंबर को उन्होंने अपनी एस क्लास मर्सिडीज पर इस्तेमाल किया था, जिसकी कीमत नंबर से चार गुना अधिक थी।