कानपूर, 04 जून 2022 : विवादित बयान के विरोध में जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद कराने के दौरान दो समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव पर शुरू कर दिया. जल्द ही इस घटना ने हिंसक रूप ले लिया, मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. हिंसा में शामिल अब तक कुल 36 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की है.
40 लोगों की पहचान की जा चुकी है, और 100 से ज़्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ़ FIR की गई है. दो FIR पुलिस की तरफ़ से जबकि एक FIR घायल व्यक्ति की तरफ़ से लिखी गई है. दर्ज़ सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्यवाही होगी. कानपुर हिंसा में 13 पुलिसकर्मी और दोनों पक्षों के 30 लोग घायल हुए हैं.
अपराधियों को चिन्हित करने के लिये वीडियो फुटेज खंगाले जा रहें है, “साजिशकर्ताओं के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्ति को या तो जब्त कर लिया जाएगा या नस्ट कर दिया जाएगा.
लखनऊ में एडीजीपी ने कहा कि कानपुर के सभी अल्पसंख्यक सदस्यों से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें तथा उपद्रवियों को पहचानने में पुलिस की मदद करें.