पत्नी समेत 5 IAS अधिकारियों को सुपरसीड कर विकास शील बनेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव

जानिए, इससे पहले कब-कब सुपरसीड कर बने हैं CS

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के IAS विकास शील का राज्य का नया मुख्य सचिव (Chief Secretary) बनना तय हो गया है। मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (ADB) से कार्यमुक्त होकर वे इसी हफ्ते भारत लौट रहे हैं। भारत सरकार ने उनका सेंट्रल डेपुटेशन समाप्त कर दिया है।

30 सितंबर को अमिताभ जैन का एक्सटेंशन खत्म

मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का तीन महीने का एक्सटेंशन 30 सितंबर को पूरा हो रहा है। इससे पहले ही विकास शील की नियुक्ति का आदेश जारी होने की संभावना है।

5 IAS होंगे सुपरसीड, पत्नी भी शामिल

विकास शील 91 बैच की रेणु पिल्ले, 92 बैच के सुब्रत साहू और 93 बैच के अमित अग्रवाल को सुपरसीड करेंगे।
वहीं, बैच वाइज सीनियरिटी देखें तो 94 बैच में सबसे ऊपर ऋचा शर्मा और उनके बाद निधि छिब्बर (विकास शील की पत्नी) आती हैं। ऐसे में कुल 5 अफसरों को वे सुपरसीड करेंगे।

छत्तीसगढ़ में कब-कब सुपरसीड हुए CS

राज्य बनने के बाद अब तक 3 बार अफसरों को सुपरसीड कर मुख्य सचिव बनाए गए हैं—

  • 2007 : बी.के.एस. रे, पी. राघवन और बी.के. कपूर को सुपरसीड कर शिवराज सिंह बने CS।

  • 2011 : नारायण सिंह को सुपरसीड कर सुनील कुमार बने CS।

  • 2019 : सी.के. खेतान को सुपरसीड कर आर.पी. मंडल को मुख्य सचिव बनाया गया।

अब 2025 में विकास शील चौथे ऐसे अफसर होंगे, जो सीनियरों को सुपरसीड कर CS की कुर्सी पर बैठेंगे।

कौन हैं विकास शील?

  • पूरा नाम: विकास शील गुप्ता

  • जन्म: 10 जून 1969, उत्तराखंड

  • बैच: 1994 (छत्तीसगढ़ कैडर)

  • शिक्षा: B.E. और M.E. (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)

  • करियर: कटघोरा और जांजगीर में SDM, कोरिया–बिलासपुर–रायपुर के कलेक्टर, शिक्षा, स्वास्थ्य, फूड व सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव।

  • केंद्रीय प्रतिनियुक्ति: स्वास्थ्य मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय (जल जीवन मिशन), जनवरी 2024 से ADB, मनीला में कार्यकारी निदेशक।

IAS पत्नी निधि छिब्बर

विकास शील की पत्नी निधि छिब्बर भी 1994 बैच की IAS अधिकारी हैं। फिलहाल वे नीति आयोग में डीएमईओ की महानिदेशक हैं और जल्द ही छत्तीसगढ़ लौटेंगी।