रायपुर : आज दिन की पहली पाली में केन्द्र सरकार के लोकहितैषी विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के तहत कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 के बोरियाखुर्द सामुदायिक भवन परिसर में आमजनों की सुविधा हेतु केन्द्र सरकार की पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्रों को प्रत्यक्ष लाभान्वित करने के उद्देश्य से लगाया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत लगाये गये नगर निगम जोन क्रमांक 10 के तहत वार्ड नम्बर 54 के एक दिवसीय शिविर में रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी एवं रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित मुख्य रूप से रायपुर पूर्व विधायक रायपुर ग्रामीण नन्द कुमार साहू, कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 की पार्षद उमा चंद्रहास निर्मलकर, रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55 के पार्षद रवि ध्रुव, नगर निगम अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया, कार्यपालन अभियंता शिबूलाल पटेल, सहायक अभियन्ता फत्तेलाल साहू सहित नगर पालिक निगम, रायपुर जिला प्रशासन सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
दिन की पहली पाली में नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के तहत कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 के सामुदायिक भवन बोरियाखुर्द में लगाये गये विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में रायपुर लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी एवं रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों में जाकर किया।
रायपुर लोकसभा सांसद एवं रायपुर ग्रामीण विधायक ने सम्बंधित अधिकारियों को भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का रायपुर शहर नगर निगम क्षेत्र के रहवासी समस्त पात्र नागरिकों को शिविरों के माध्यम से सहजता व सरलता से दिलवाया जाना प्रशासनिक व्यवस्था के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैँ।
रायपुर लोकसभा सांसद एवं रायपुर ग्रामीण विधायक ने अधिकारियों को शिविर के पश्चात नगर निगम से सम्बंधित जोन कार्यालय में केन्द्र सरकार की योजनाओं से छूटे हुए पात्र नागरिकों को सम्बंधित शासकीय विभागों में शीघ्र उनके प्राप्त आवेदनों को प्रेषित करवाने के निर्देश दिये हैँ, ताकि सभी पात्र नागरिकों को मोदी सरकार की गारंटी वाली लोककल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण वांछित लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जा सके।
विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत जोन क्रमांक 10 के वार्ड क्रमांक 54 के शिविर में 920 पात्र नागरिक केन्द्र सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए। 5425 नागरिकों ने वार्ड क्रमांक 54 के शिविर में पहुंचकर केन्द्र सरकार की लोकहितैषी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत आज वार्ड क्रमांक 54 के शिविर में जन स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें 89 नागरिकों का चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दवाइयों सहित दिया।
शिविर में 645 नागरिकों ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। शिविर में पीएम विश्वकर्मा योजना से पात्र 115 नागरिक एवं पीएम उज्जवला योजना से 450 नागरिक प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए,पीएम स्वनिधि योजना से 45, आयुष्मान भारत योजना से 65, आधार कार्ड अपडेटेशन योजना से 120 नागरिक शिविर स्थल पर प्रत्यक्ष लाभान्वित हुए। शिविर में 74 नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में सफलता की कहानी सुनाई, जबकि 155 नागरिकों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बीजापुर स्थित सेन्ट्रल लाइब्रेरी में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद किया। युवाओं से...