कोरबा : छत्तीसगढ़ में इन दिनों शिक्षकों का शराब पीकर स्कूल आने का मामला सामने आ रहा है. बीते दिनों बिलासपुर में एक शिक्षक का प्रधान पाठक के सामने शराब पीने का वीडियो खूब वायरल हुआ था कि इस बीच कोरबा जिले में शिक्षक का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया। शिक्षक शराब के नशे में स्कूल जाने के बजाय एक ग्रामीण के घर पर सोते हुए पकड़े गये हैं।
जानकारी के अनुसार मामला कोरबा जिले के पोंडी उपरोडा ब्लॉक के ग्राम सरभोका का है। जहां शिक्षक को ग्रामीणों ने शराब के नशे में पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक शिक्षक अपने स्कूल के समय पर शराब के नशे में धुत्त थे और एक ग्रामीण के घर पर जाकर सो गये थे। जहां ग्रामीण महिलाओं ने शिक्षक को पकड़ लिया। शिक्षक का नाम राजेश बंजारे है। इधर इस मामले में अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है।
शिक्षक राजेश बंजारे पहले भी शराब के नशे में पकड़े गये हैं, लेकिन ग्रामीणों के बार-बार समझाने के बाद भी वो अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहे थे, जिसके बाद अब इस मामले में ग्रामीणों ने बीईओ से शिकायत की है। शिक्षक की इस हरकत पर ग्रामीण महिलाओं ने भी शिक्षक पर जमकर भड़ास निकाली है। जब बात पहुंची ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तक पहुंची, तो उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।
इस वीडियो में अपशब्द का प्रयोग किया गया है ;-