रायपुर/ छत्तीसगढ़ बीजेपी ने बस्तर में तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन किया है। बीजेपी मिशन 2023 की चुनावी रणनीति पर मंथन कर रही है। इसी बीच चिंतन शिविर के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में बीजेपी नेता मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए। बीजेपी नेता पारम्परिक धुन पर जमकर थिरके। नंदकुमार साय ने मांदर भी बजाया।
चिंतन शिविर में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, सांसद रामविचार नेताम, संतोष पांडेय, संगठन मंत्री पवन साय समेत कई बड़े नेता मांदर की थाप पर जमकर झूम उठे। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल मिशन 2023 की रणनीति तैयार करने के लिहाज से जगदलपुर में चल रही बीजेपी के चिंतन शिविर में उस फ़ार्मूले को ढूँढा जा रहा है, जो जीत का आधार बन सके। बीजेपी खामियों को ढूँढ कर जमीन मजबूत किए जाने की कवायद में जुटी है। बीजेपी चिंतन शिविर में बेहद गोपनीयता बरत रही है। संगठन के जितने चेहरों को बैठक के लिए बुलाया गया है, उनके अलावा किसी दूसरे को बैठक की चर्चाओं से पूरी तरह दूर कर दिया गया है।